विश्व संग्रहालय दिवस पर दुष्यन्त संग्रहालय में शब्द-चित्र *********** वरिष्ठ रंगकर्मी हमीद मामू को अंजय तिवारी स्मृति सम्मान |
विश्व संग्रहालय दिवस पर दुष्यन्त संग्रहालय में शब्द-चित्र वरिष्ठ रंगकर्मी हमीद मामू को अंजय तिवारी स्मृति सम्मान भोपाल। विश्व संग्रहालय दिवस पर बुधवार शाम 6 बजे दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में शब्द-चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। साथ ही रंगकर्मी अंजय तिवारी की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान इस वर्ष चर्चित और वरिष्ठ रंगकर्मी श्री हमीद मामू को प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज ने बताया कि विश्व संग्रहालय दिवस पर आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष श्री संजय द्विवेदी होंगे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी श्री अशोक बुलानी करेंगे। 30 दिसम्बर 1997 को निजी निवास के एक छोटे से कमरे से आरम्भ यह संग्रहालय अब देश-विदेश के साहित्य जगत में भी अपनी पहचान बना चुका है। साहित्यसाधकों की धरोहर सहेजे इस संग्रहालय में निरन्तर वर्ष भर आयोजनों का सिलसिला बना रहता है। उन्होंने बताया कि अपने समय के जाने माने रंगकर्मी अंजय तिवारी की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान 2014 से आरम्भ किया गया। 2014 में श्री अशोक बुलानी और 2015 में श्रीमती स्वस्तिका चक्रवर्ती को इस सम्मान से नवाजा गया। इस वर्ष यह सम्मान चर्चित और वरिष्ठ रंगकर्मी श्री हमीद मामू को प्रदान किया जायेगा। |